होलिका की बची हुई रख को यहां रखें, दूर होगी कई समस्याए

इस साल 2024 में 25 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाने वाला है

होली से एक रात पहले यानी की 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा

माना जाता है कि होलिका की रात भी कई तरह से महत्वपूर्ण है

होलिका की रख को घर पर छिड़कने से सुख शांति बनाई रहती है

होलिका दहन की राख लाल कपड़ों में बंद कर तिजोरी में रखने से आपकी पैसों की कमी दूर होगी

यदि आप होलिका की रख से ताबीज बनाकर पहनते हैं तो इससे आपसे नेगेटिविटी दूर होगी

ज्यादा जानकारी के लिए निचे click करें