गार्डन में गुलाब को उगने का क्या है सही तरीका

गुलाब के फूल यह हर किसी को पसंद होते हैं और इसे हर कोई अपने गार्डन में उगता है

गुलाब के फूल गार्डन को ही नहीं बल्कि घर को भी सुंदर और सुगंधित बना देता है

गुलाब के पौधे को लगाने का सही तरीका यानी कि आपको पौधे को लगाने के लिए बड़ा और जल निकासी के छेद वाला गमला लेना है

पौधे को लगाने के लिए जल निकासी वाली और उपजाऊ मिट्टी का चयन करें

गमले को मिट्टी से भर दे और उसमें गड्ढा कर गुलाब के पौधे को लगा दे, जिसके बाद उसे अच्छी तरह से पानी भी दे

गुलाब के पौधे को सर्दी में 1 बार और गर्मी में 2 बार पानी देना चाहिए, इसके अलावा 15 दिन में 1 बार गोबर की खाद भी डालनी चाहिए

ज्यादा जानकारी के लिए निचे click करें