NDDB ने डेयरी फार्मर्स को दिया मुनाफा डबल करने का मंत्र, जानिए क्या?

हमारे देश में लोग बड़ी संख्या में पशुपालन का व्यवसाय कर रहे है

नए नए लोग पशुपालन का व्यवसाय करके तगड़ी कमाई कर रहे है

लेकिन कई बार डेयरी बिज़नेस से अच्छी कमाई नहीं हो पाती, इस लिए नेशनल डेयरी बोर्ड ने फार्मर्स को सलाह दी

एक सेमिनार में NDDB के महाप्रबंधक Dr. R. O. गुप्ता ने टिप्स प्रदान की है

पशुपालकों को उन्होंने सलाह दी है की वे उच्च आनुवांशिक योग्यता वाले बैल का स्पर्म प्रजनन के लिए इस्तेमाल करें

इससे पशुओं की नस्ल में सुधार होगा और उनके दूध देने की क्षमता भी बढ़ेगी

ज्यादा जानकारी के लिए निचे click करें