गांवों में उगाने वाली ये घास पशुओं के लिए हैं बेस्ट

पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए और उनके दूध उत्पादन में वृद्धि करने के लिए उन्हें हरी घास खिलाई जाती है

लेकिन गर्मियों में पशुओं के लिए गांव की यह खास घास अच्छी मानी जाती है

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे CLICK करें

दोस्तो हम बात कर रहें है कुश घास की

इस घास की पत्तियां नुकीली, तीखी और कड़ी होती है

इस घास को पशुओं को खिलाना अच्छा होता हैं

इस घास को पशुओं को सुबह शाम खिला सकते है, इसे भूसा आदि के साथ मिक्स करके भी खिला सकते है