घर पर बनाएं उत्तराखंड जैसा टेस्टी पहाड़ी दाल

दाल बनाने के लिए हरी मिर्च, अदरक, लहसुन, धनिए के बीज इन सब को शिलबट्टे में पीस ले और कढ़ाई में गर्म करे

अब दल को सुखा ही भून लें जब तक उसकी हल्की सुगंध न आने लगे, दाल जल न जाएं इसका ध्यान रखे

अब इसे ठंडा होने दे और दरदरा पीस ले, जिसके बाद तेल गर्म करें और इसमें राई, लाल मिर्च, हींग, जीरा और पिसा हुआ पेस्ट मिक्स कर ले

अब पीसी हुई डाल को पका ले और इसमें गेहूं का आटा डालें और खुशबू आने तक पका ले

अब इसमें हल्दी पाउडर, नमक और पानी डाल के मिश्रण को उबाल लें

अब इसे ढक दे और नरम होने तक 20 से 30 मिनिट तक धीमी आंच पर पकाएं, बस हो गई आपकी दल तैयार

ज्यादा जानकारी के लिए निचे click करें