रागी के आते से 5 मिनिट में टेस्टी और हेल्दी हलवा ऐसे बनाए

रागी के आटे का हलवा खाने में स्वादिष्ट होता है और सेहत के लिए भी बहुत अच्छा होता है

तो सबसे पहले दो बड़े चम्मच रागी का आटा डाले और उसे एक छोटे चम्मच घी में इसे मध्यम आंच पर हल्का भूरा होने तक भून लें

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे CLICK करें

जब आता अच्छे से भून जाएगा तब उससे सोंधी सोंधी महक आएगी

अब आटे में आधा गिलास पानी डाले दे और जब तक हलवा गाढ़ा ना हो जाए तब तक इस चम्मच से मिक्स करते रहें

रागी का आटा भून लें तब उसे गैस से उतारे और उसमें पानी डालकर पतला घोल बना ले फिर से आप गैस में रख दे

आप शक्कर की पाउडर बनाकर हलवे में डालें और कटी हुई बादाम, पिस्ता और काजू डाल के मेहमानों को गरम गरम परोसें