कैसे बनाने मक्के का चीला, जानें रेसिपी
मक्का चिली बनाने के लिए सबसे पहले स्वीट कार्न को मिक्सी में डाल कर पीस ले और पेस्ट बना लें
1000 रूपए फ्री पाए
अब मक्के के पेस्ट को कटोरे में निकाल कर उसमे बेसन को मिलाकर अच्छे से मिक्स कर ले
अब इस मिश्रण में कटी हुई मिर्च, कटा हुआ प्याज, नमक और अदरक पेस्ट को डालें
जरूरत पड़े तो पानी डालकर बैटर को पतला कर के अच्छे से मिक्स कर ले
एक पैन को मीडियम फ्लेम पर गर्म करें और इस पर 2–4 बूंद तेल डाल बैटर तवे पर डालें और अच्छी तरह फैला लीजिए
अब चीले को अच्छी तरह से दोनो तरफ सेक ले, ताकि चीला क्रिप्सी बन जाए, बस हो गया आपका टेस्टी मक्के का चीला तैयार
ज्यादा जानकारी के लिए निचे click करें