कद्दू से बनाता है बहुत ही टेस्टी हलवा, जानें बनाने की tips
सबसे पहले कद्दू के तुड़के काट ले और कढ़ाई में दूध के साथ डाल के ढंक लीजिए
1000 रूपए फ्री पाए
इसे 5 मिनिट तक उबलने दे और स्वाद अनुसार चीनी डालकर फिक ढंक दे
अब इस बिना ढके कद्दू का रस सुखाने तक चलाते रहे
अब इसका रस जाने के बाद इसमें दो चम्मच घी डालकर पैन में भुने और इसमें मावा मिला ले
2–3 मिनिट तक इसे भुने और ड्रायफ्रूट्स को मिला ले
बस हो गया आपका कद्दू का हलवा तैयार, अब इसे सर्व करें
ज्यादा जानकारी के लिए निचे click करें