ऐसे किया कड़कनाथ मुर्गे का पालन, तो होगी लाखों में कमाई
भारत में मुर्गों में सबसे बेहतरीन नस्ल कड़कनाथ को माना जाता हैं
हमारे देश में कड़कनाथ ऐसा एक मात्र मुर्गा है जिसका रंग और मांस दोनों ही काले होते है
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे CLICK करें
Learn more
इस नस्ल के मुर्गों के अंदर अन्य मुर्गों से अधिक बीमारियों से लड़ने की क्षमता होती है
इस मुर्गे में 2.9% वसा और 100 ग्राम मांस में सिर्फ 59 मिलीग्राम कोलेस्ट्रॉल पाया जाता है
इस नस्ल के मुर्गों का पालन करके मात्र 3 महीने के अंदर लाखों रुपए की कमाई की जा सकती है
इस मुर्गे की कीमत बाजार में ₹800 से ₹1000 तक होती हैं