साहीवाल गाय की कुछ खास बातें, जानिए जरूर

पशु पालक बढ़ी संख्या में इस नस्ल के गाय का पालन करते हैं

साहीवाल नस्ल के पशुओं का शरीर लाल–भूरा रंग का और आकार मध्यम होता है

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे CLICK करें

इनकी टांगे छोटी और सिर चौड़ा होता हैं

इनके छोटे और भारी सिंग होते हैं और गर्दन के नीचे लटकती हुई चमड़ी और लेवा होता है

यह सबसे अधिक दूध देने वाले भारतीय नस्लों में से एक नस्ल हैं

इन नस्ल के पशुओं का पंजाब और राजस्थान के कई जिलों में पालन किया जाता है