घर पर ऐसे बनाए मावा

आपको घर पर मावा बनाने के लिए सबसे पहले दूध की जरूरत होगी

मावा बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई ले और उसमे माध्यम आंच पर दूध को गर्म करें

कढ़ाई से दूध बाहर ना निकले इसके लिए कढ़ाई पर बड़ी चम्मच रखें

अब इसे ऐसे ही खौलने दे और बीच बीच में दूध हिलाते रहे

जब दूध का रंग बदलने लगे तो इसे लगातार चलाते रहे

बस हो गया आपका मावा तैयार, इसे अपनी पसंदीदा मिठाइयों या व्यंजनों को बनाने समय इस्तेमाल कर सकते है

ज्यादा जानकारी के लिए निचे click करें