घर पर इस बनाए Egg पकौड़ा

अंडे के पकौड़े बनाने के लिए आपको चार अंडे, एक कप बेसन, नमक, अदरक लहसुन का पेस्ट, हरी मिर्च, अमचूर पाउडर, आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच सब्जी मसाला और तेल चाहिए

तो सबसे पहले अंडे को गर्म पानी में उबाले और जब अंडा उबाल जाए तो उसे छीलकर रख दे

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे CLICK करें

एक बाउल में बेसन ले और साथ में नमक, मसाले, हल्दी, मिर्च, अदरक लहसुन पेस्ट को पानी में मिलाकर पकोड़े के लिए बैटर बना ले

अब पैन में तेल डाल कर अंडा को घोल के अच्छे से लपेटकर गर्म तेल में डाले, बैटर थोड़ा ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए

अब इसे लाइट ब्राउन होने तक तेल में फ्राई कर लें और उसे टिशू पेपर में रखें ताकि इसमें मौजूद अतिरिक्त तेल निकल जाए

अब इसे दो भाग में काटकर ऊपर से काला नमक, हरा धनिया डालकर अच्छे से गैनिश करें और फिर हरी और लाल चटनी के साथ परोसे