इलायची की खेती से होगी बंपर कमाई जाने पूरा प्रोसेस

इलायची का इस्तेमाल खान के कई चीजों में की कई है जिस वजह से बाजार में इसकी काफी डिमांड होती है

किसानों के लिए इलायची की खेती करना काफी फायदेमंद साबित होने वाला है

इलायची की खेती करना बहुत ही आसानी, बस आपको खेती करने के लिए इन बातों का रखना होगा ध्यान

इलायची की खेती करने के लिए 10-35 डिग्री सेल्सियस का तापमान चाहिए

इलायची के पौधे को पहले नर्सरी में तैयार किया जाता जब पौधा एक फीट लंबा होगा तब उसे खेत में लगाया जाता है

खेत में रोपाई करने के 2 साल बाद पेड़ पर फल लगने शुरू हो जाते हैं, पैड पर फल पकाने के बाद तुड़ाई करते रहना हैं

ज्यादा जानकारी के लिए निचे click करें