डेयरी खोलने की शुरुवात कैसे करें? यहां जानिए सबकुछ

हमारे देश में डेयरी फार्म शुरू करके लोग खूब कमाई कर रहे हैं। यदि आप भी डेयरी फार्म शुरू करना चाहते हैं तो यह जानकारी जरूर जान ले

डेरी बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले शांत वातावरण, हवा, पानी और प्रकाश की व्यवस्था होने वाली जगह का चयन करना है

पशुओं की रहने वाली जगह पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना है, साफ सफाई के लिए आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल करें

पशुपालन करने के लिए दुधारू, अच्छी और स्वस्थ नस्ल का चयन करें। भैंस की मुर्रा, सुरती, जाफराबादी नस्ल बेहतरीन है

पशुपालन के लिए गाय की साहिवाल, लाल सिंधी और थारपारकर नस्ल का पालन करें

पशुओं को उचित समय पर चारा पानी दे और पशुओं को हमेशा पौष्टिक चार ही खिलाएं

ज्यादा जानकारी के लिए निचे click करें