गर्मी में लहसुन की खेती कर बन जाएंगे अमीर, आसान है तरीका

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और इन दिनों में पानी की कमी से बहुत सी फसले उगा नही पाते

लेकिन गर्मी के दिनों में लहसुन की खेती आसानी से की जा सकती है

लहसुन की खेती करने के लिए सबसे पहले खेतों की अच्छी  जुताई करें, जिसके बाद खेतों पर गोबर की खाद डाल कर पाटा लगाएं

इसके बाद खेतों में क्यारिया बनाकर उसमें लहसुन की कलियों को रोप देना हैं

रोपाई के तुरंत बाद आपको खेतों में हल्की सिंचाई करनी है और चार दिन बाद फिर से एक बार सिंचाई करनी है

इसके बाद हर हफ्ते खेत में नमी की जांच करके सिंचाई किया करें

ज्यादा जानकारी के लिए निचे click करें