होली के लिए घर पर बनाए स्वादिष्ट मेथी की मठरी, जानें रेसिपी

होली के त्योहार पर मेहमानों के लिए ऐसे बना घर पर आसानी से मेथी की मठरी

इसके लिए आपको मेथी, सूजी, मैदा, लाल मिर्च, काली मिर्च, अजवाइन, घी, हींग और नमक जैसे सामग्री की जरूरत होगी

तो पहले आपको मैथी और सूजी को छान लेना है और इसमें हींग, काली मिर्च, अजवाइन, लाल मिर्च, कसूरी मेथी और नमक को मिला लेना है

यह अच्छे से मिक्स हो जाने के बाद इसमें घी डालकर मैदे को अच्छे से गूंथ लेना है

मैदा गूंथने के बाद इसकी छोटी-छोटी लोई बना दे और इसको हाथ में दबाकर फैला दे

यह सब हो जाने के बाद कढ़ाई में तेल गर्म करें और इसे तेल फ्राई करें जब तक यह सुनहरी ना हो जाए तब तक

ज्यादा जानकारी के लिए निचे click करें