हर किसान को जानना चाहिए खीरे की ये बेस्ट वैराइटी, होगा अधिक उत्पादन

खीर खाने में स्वादिष्ट होता जैन और यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता हैं

मार्केट में खीरे को पूरे साल डिमांड रखती हैं, जिस वजह से इसकी खेती खूब की जाती हैं

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे CLICK करें

किसान खीरे की इस बेस्ट 6 किस्मों खेती करके अधिक कमाई कर सकते हैं

स्वर्ण अगेती किस्म के खीरे की बनाई के बाद करीब 40 से 42 दिन में तुड़ाई कर सकते है

खरे की पंत संकर किस्म से 1 हेक्टर में 300 से 350 क्विंटल पैदावार मिलती हैं

खीरे की पूसा संयोग, स्वर्ण पूर्णिमा, स्वर्ण पुराना और पूसा बरखा किस्म के खीरे की खेती से किसान अधिक कमाई कर सकते हैं