नन्ही ‘वीरा’ के भाई ‘रणविजय’ अब दिखते है ऐसे, मस्कुलर बॉडी देख पहचान नहीं पाएंगे

भावेश ने अपनी छोटी उम्र से ही चाइल्ड आर्टिस्ट का काम करना शुरू किया था

इन्होंने ‘वीर की अरदास’ के अलावा ‘फुल्वा' शो में भी काम किया है, लेकिन इसका वीरा कैरेक्टर ज्यादा पसंद किया गया

इस शो में भावेश की मासूमियत पर दर्शक अपना दिल दे बैठे थे

लेकिन अब यही मासूम दिखने वाला भावेश अब काफी बड़े हो गए है

भावेश बालचंदानी अब 23 साल के हो गए है, ये पहले जितने क्यूट थे अब उतने ही हैंडसम हो गए है

यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहा करते है और अपनी तस्वीरें हमेशा अपने फैंस के साथ शेयर करते है

ज्यादा जानकारी के लिए निचे click करें