बिहारी स्टाइल मालपुआ होली पर बनाने, जानें रेसिपी

मालपुआ बनाने के लिए आपको मैदा, सूजी, बेकिंग पाउडर, तेल, ड्राई फ्रूट्स, चीनी, इलायची पाउडर इन सामग्रियों की जरूरत होगी

तो सबसे पहले एक बाउल में मैदा, सूजी, चीनी और आदि सामग्रीयों को डाल के उसमे दूध डाले और बेटर तयार करें

बेटर को 40 मिनिट के लिए साइड में रख दे और फिर जरूरत अनुसार दूध मिलाकर इसे फेंट लें

इसमें करे हुए ड्राई फ्रूट्स, बेकिंग सोडा और आदि चीजों को डाल के बेटर को अच्छे से मिक्स करें

जिसके बाद पैन में तेल गर्म करके उसमे करछी की सहायता से बैटर डालें

अब इसे लाइट ब्राउन होने तक फ्राई करें और निकल ले, बस हो गया आपका मालपुआ बनकर तैयार

ज्यादा जानकारी के लिए निचे click करें