शेयर बाजार में हो गया भारी नुकसान तो क्या करें?

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में भारी गिरावट दिखाई दी है, खास कर के स्मॉल और मिड कैप शेयर में, जिसका रिटेलर्स पर भारी नुकसान हुआ है

आपको एक बात को ध्यान में रखना है की शेयर बाजार में उतार–चढ़ाव होते रहते है और अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर में लॉन्च टर्म में तेजी होती ही है, इस लिए धैर्य बनाए रखना है

आपको शेयर बाजारों में निवेश करते समय भावनाओं में नहीं आना है और नही किसी के कहने पर निवेश करना है, आप सोच समझ कर ही निवेश करना है

यदि आपने खरीदे हुए शेयरों के कंपनी में फंडामेंटल अच्छे है तो आपको थोड़ा सब्र रखना है

यदि आपका यहां लॉस होता है तो आपको हार नही मानी चाहिए, आपको अपने निवेश पर कंट्रोल रखना है

आपको हमेशा रिवेंज ट्रेडिंग से बचे रहना होगा, कई बार ट्रेडर अपने लॉस को रिकवर करने के लिए रिवेंज ट्रेडिंग करते है। आपको अपने नुकसान से सीखना है

ज्यादा जानकारी के लिए निचे click करें