अपने किचन गार्डन में उगाए चेरी टमाटर, बेहद आसान है तरीका
चेरी टमाटर का इस्तेमाल सलाद में किया जाता है, तो चलिए जानते है कैसे इसे किचन गार्डन में लगाया जाता है
1000 रूपए फ्री पाए
एक गमला ले और उसमे मिट्टी और गोबर की खाद को अच्छे से मिक्स करके भर दे
अब गमले में 2–3 इंच का गद्दा करके चेरी टमाटर के बीज की बुआई करें, जिसके तुरंत बाद पानी डाल दे
टमाटर के पौधे को रोजाना पानी देते रहे और अधिक समय के लिए पौधे को धूप में रखें
पौधे की कीट ना लग पाए उसके लिए नीम के तेल का छिड़काव करें
पौधे को 1 से 2 महीने बाद चेरी टमाटर लगाना शुरू हो जाएगा
ज्यादा जानकारी के लिए निचे click करें