महाराष्ट्र की फेमस डिश मोदक झटपट बनाए, जानें रेसिपी
सबसे पहले पैन को गर्म करके उस पर कद्दूकस किया नारियल और गुड दाल दे और 5 मिनिट तक के लिए मिक्स करते रहे
1000 रूपए फ्री पाए
अब इसमें जायफल और केसर मिला ले और दुबारा 5 मिनिट के लिए मिक्सचर को पका ले अब आंच से उतार के साइड को रखें
एक बर्तन में घी और पानी डाल के उबाल लें फिर इसमें नमक और आता डाले फिर अच्छे से मिला ले अब बर्तन को ढक दे और मिक्सचर को अच्छे से पकने दे
जिसके बाद अब हल्का गूंथे हुए आटे को अच्छे से गूंथ लें अब इसकी छोटी छोटी लोई बनाए, फुल के आकार जैसे इसके किनारे बना ले
अब तैयार किया हुआ मिश्रण लोई के बीच में रखे और चारों और से किनारों को जोड़ ले और इसे मलमल के कपड़े पर रख दे
अब इसे भाप पर पका ले, तो इस तरह हो जाएंगे आपके महाराष्ट्र के फेमस मोदक बनके तैयार
ज्यादा जानकारी के लिए निचे click करें