ऐसे बनाए स्वादिष्ट मूंग दाल, जानें रेसिपी
भीगी हुई मूंग दाल ले और उसमे अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, जीरा, सौफ और काली मिर्च मिला ले
1000 रूपए फ्री पाए
अब इन सभी को एक साथ बारीक पीस लीजिए, अब पेस्ट को एक प्लेट में निकाल ले
अब इसमें अच्छे मसाले मिला कर अच्छे से मिक्स कर ले
अब सूजी, तेल और गेहूं का आटा डालकर सख्त आता गूंथ लीजिए
अब आटे को बेकार पूड़ी के साइज में बेले और इसे कढ़ाई में तेल डाल के अच्छे से फ्राई कर ले
बस हो गई आपकी रेसिपी तैयार, अब आप इसे आचार या अपनी पसंदीदा चटनी के साथ खा सकते है
ज्यादा जानकारी के लिए निचे click करें