हरी मिर्च का आचार बनाने का सही तरीका
1 कप कटा हुई हरी मिर्च, 1 टेबल स्पून जीरा, 1 टेबल स्पून सौंफ, 1 टेबल स्पून मेथी दाना, 1 टी स्पून हल्दी, 1 टेबल स्पून सरसों, ¼ सरसों का तेल, नमक और सिरका
1000 रूपए फ्री पाए
पैन को गर्म होने तक आंच पर रखे और इसमें सौंफ, राई, मेथी दाना और जीरा डाल के बिना तेल के भून लें
अब इन मसाले को ठंड करें और ग्राइंडर में दरदरा पीस ले
इन मसलों को एक कटोरी में ले और मिर्च, हल्दी, नमक, सिरका, हींग और सरसों का तेल डाल के अच्छे से मिक्स कर ले
अब इस आचार को एयरटाइम कंटेनर में डाल के दो दिनों के लिए कमरे में रख दे
बस अब हो गया है आप हरी मिर्च का आकार तैयार
ज्यादा जानकारी के लिए निचे click करें
Learn more