पिज्जा से लेकर पकोड़े में काम आएगा यह टमाटर सॉस, नोट करें रेसिपी

2 किलो टमाटर, 1 प्याज, 4 कलिया लहसुन, 1 कप सिरका, 1 कप चीनी, दालचीनी, 1 चमच नमक, काली और लाला मिर्च, लौंग,सरसों के बीज

अब टमाटर को काट के बड़े बरतने ले और माध्यम आंच पर 30 मिनिट तक हिलाते हुए पका लें, जब तक टमाटर नरम होकर अपन रस न छोड़े

अब इससे बीज और छिलके निकल के उन्हें महीन जाली वाली छलनी से छान ले

अब पैन पर तेल गर्म करके लहसुन और प्याज को नरम और ट्रांसपेरेंट होने तक भूने

अब सभी सामग्री को टमाटर के साथ बड़े बर्तन में डाल के मिला ले

अप इस मिश्रण को धीमी आंच पर उबाल लें, 1 से 2 घंटे तक बीच बीच में हिलाते रहे, जब तक वह गाढ़ा नही होता

ज्यादा जानकारी के लिए निचे click करें