हैरान कर रहा Motorola का ये स्मार्टफोन, घड़ी की तरफ कलाई पर पहन सकेंगे, यहां जाने पूरे फीचर्स : Motorola Bendable Smartphone
Motorola Bendable Smartphone : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola को इनोवेशन के लिए मार्केट में जाना जाता है। अब कंपनी यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन डिजाइन पेश करने की तैयारी में जुड़ा हुआ है। कंपनी द्वारा मार्केट में ऐसे स्मार्टफोन को पेश किया जाने वाला है जिस स्मार्टफोन को स्मार्टवॉच के तौर पर आप कलाई पर भी पहन सकते है। कंपनी का दावा हैं की फ्यूचर में यूजर्स इस फोन को अपना पसंदीदा डिवाइस बना सकते है। तो चलिए जानते हैं विस्तार से Motorola के इस अनोखे स्मार्टफोन को बातें में।
बेहद अलग और यूनिक हैं Moto का ये फोन
मोटरोला ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) के द्वारा इस नए फोन की झलक पेश की है। आपको जान कर हैरानी होगी लेकिन आप मोटो के इस स्मार्टफोन को अपनी कलाई के चारों ओर लपेट कर स्मार्टवॉच की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन को हम 2 in one भी कह सकते हैं। यह स्मार्टफोन भी हैं और साथ में एक स्मार्यवॉच। फ़ोन के इस यूनीक अवतार की वजह से फ्यूचर में यूजर्स इस फोन को काफी पसंद करने वाले हैं।
क्यों है अनोखा Motorola का ये डिवाइस
कंपनी द्वारा इस फोन को फोल्डेबल फोन से भी अलग रूपरेखा के साथ पेश किया है। एडेक्टिव डिस्प्ले के कारण ये फोन कई तरह के शेप में मुड़ सकता है। इसकी खास बात यह है कि आप इस फोन को 6.9 इंच की स्मार्ट वॉच के रूप में कलाई की चारों ओर लपेट कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Motorola के इस अनोखे स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
हालांकि अभी तक इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई भी जानकारी सामने नई आई है, लेकिन इस फोन में आपको 6.9 इंच की फुल एचडी प्लस फ्लैक्सिबल डिस्प्ले की दी गई हैं जिस वजह से यह डिवाइस अन्य एंड्रॉयड फोन लिफ्ट से कुछ अलग कॉन्फ़िगरेशन में पीछे की ओर झुक सकता है। आप इस फोन को कई तरह के स्टैंड मोड में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


