ये 7 आसान टिप्स कर देंगी आपके फोन की बैटरी की लाइफ दुगनी
आपको फोन की ब्राइटनेस हमेशा जरूरत अनुसार रखना है, इससे बैटरी की बचत होगी
1000 रूपए फ्री पाए
यदि जरूरत न हो तो आपको लोकेशन, ब्लूटूथ और वाईफाई को बंद करके रखना है
अपने मोबाइल से ऐसी एप अनइंस्टॉल करनी है जिसका जिसे आप इस्तेमाल नहीं करते
आपको अपने मोबाइल में डार्क मोड का ऑप्शन ऑन कर देना है। इससे आपके मोबाइल के बैटरी की बचत होगी
कई ऐसी ऐप्स है जो बैकग्राउंड में चलती है जिसे सेटिंग में जाकर बंद कर देना है
यदि आप अपने मोबाइल में बैटरी सेवर मोड ओन करते है तो इससे आपके बैटरी की बचत होगी
ज्यादा जानकारी के लिए निचे click करें