घर में पशु आहार बनाने का सबसे आसान तरीका
हमारे देश में पशुपालन व्यवसाय बड़ी संख्या में किया जा रहा है
1000 रूपए फ्री पाए
पशुपालन कर डेयरी बिज़नेस से अधिक कमाई की जा सकती है
लेकिन पशुपालन में दुधारू पशुओं के खान पान का खास ख्याल रखना जरूरी होता है
पशुओं के लिए आप घर पर बेहतरीन आहार बना सकते है
आपको जौ, मक्का, गेहूं और बाजरा मिलाके 35 किलो दाना ले लेना है, आपको 35 किलो चावल या चने की चुनी भी लेनी है
अब 35 किलो सरसों या अलसी या मूंगफली की खली लीजिए अब इस सभी मिश्रण में 2 किलो नमक डालें दे, हो गया पशुआहर बन के तैयार
ज्यादा जानकारी के लिए निचे click करें