ई श्रम कार्ड के पैसे चेक करने के दो आसान तरीके, अब घर बैठे ही चेक कर सकते है पैसे : Eshram Card Payment Check
News Desk | Eshram Card Payment Check : सरकार श्रमिकों के लिए काफी समय से योजना चला रही है उन्ही योजनाओ में से एक ई श्रम कार्ड योजना भी है , इसके जरिए श्रमिकों को कार्ड उपलब्ध कराया जाता है और विभिन्न प्रकार के लाभ दिए जाते है , इस कार्ड के जरिए श्रमिकों को पैसा भी दिया जाता है, इस पैसे का लाभ आपको मिला है की नहीं इसे आप घर बैठे ही चेक कर सकते है जिसे कैसे चेक करते है उसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है ।
ई श्रम कार्ड से श्रमिकों को मिलता है लाभ
जिन भी श्रमिकों का ई श्रम कार्ड है उन्हे सरकार के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सुविधाओ का लाभ और पैसे प्रदान किए जाते है जिसमे बहुत से लोगों को 500 या 1000 रुपए की राशि का लाभ मिल चुका है, जिसमे अगर आपका भी ई श्रम कार्ड है और आपको पता नहीं चल पा रहा है की आपके पैसे आए है की नहीं और आपको लाभ दिया गया है या नहीं, तो इसके लिए आप अपने श्रमिक कार्ड के माध्यम से यह चेक कर सकते है की आपके पैसे आए है की नहीं ।
ई श्रम कार्ड के पैसे चेक करने के 2 तरीके
ई श्रम कार्ड के पैसे को चेक करने के दो आसान तरीके है जिसमे आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाईल के जरिए ही पैसे को चेक कर सकते है और उमंग एप के माध्यम से भी पैसे चेक कर सकते है –
- मोबाईल की जरिए पैसे चेक करने के लिए आपको फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम के ऑफिसियल वेबसाइट https://pfms.nic.in/ में जाना होगा ।
- वेबसाइट में जाने के बाद होम पेज के Payment Status के ऑप्शन पर जाए ।
- Payment Status में जाने के बाद Know Your पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- जिसके बाद Payment By Account Number का पेज ओपन हो जाएगा, जिसमे आप अपना अकाउंट नंबर एंटर करें जो की ई श्रम कार्ड से लिंक है ।
- जिसके बाद दिए गए कोड को भरे और सेंड otp के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- मोबाईल नंबर पर प्राप्त otp को वेरीफाई करें और जिसके बाद आपके सामने ई श्रम कार्ड का डीटेल आ जाएगा, जिसमे आप अपने पैसे को चेक कर सकते है ।
Umang App से ई श्रम कार्ड के पैसे करें चेक
उमंग एप के माध्यम से पैसे चेक करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर Umang App इंस्टाल कर ले, इंस्टॉल करके के बाद रजिस्टर करके लॉगिन कर ले ।
- लॉगिन करने के बाद एप के सर्च बॉक्स में pfms टाइप करे और सर्च पर क्लिक करें ।
- जिसके बाद सर्विस लिस्ट पर Know Your Payment PFMS के ऑप्शन को सिलेक्ट कर ले ।
- जिसके बाद आप अपना अकाउंट नंबर जो ई श्रम कार्ड से लिंक है, बैंक का नाम और मोबाईल नंबर डालकर सबमिट पर क्लिक कर दे ।
- जिसके बाद एप पर भरण पोषण भत्ते का पेमेंट स्टेटस दिखाई देगा, जिसमे आप अपने ई श्रम कार्ड के पैसे चेक कर सकते है ।


