रबी फसलों की कटाई के बाद तत्काल कर लें ये काम
रबी फसलों की कटाई शुरू हो गई है, इसमें चना, मसूर, सरसों और गेहूं जैसी फसलों को काटा जाता है
1000 रूपए फ्री पाए
रबी फसलों के कटाई के बाद किसानों को इन खास बातों का ध्यान रखना चाहिए
किसानों को फसलों की कटाई के बाद खेत में पड़े उनके अवशेष की सफाई करनी चाहिए
यदि अवशेष रह जाते है तो इससे मिट्टी में बामरियों का खतरा बढ़ता हैं
फसलों के कटाई के बाद आपको खेतों की अभी जुताई कर लेनी है
यदि आप ऐसा करते है तो फिर अगली फसल आने पर खेतों में खरपतवार कम उगेंगे
ज्यादा जानकारी के लिए निचे click करें