सुखी पड़ रही है आपके पौधों की पत्तियां तो ऐसे बनाए हरा भरा
आजकल हर कोई गार्डनिंग कर रहा है, गार्डनिंग में लोग फल और सब्जियों के पौधों को घर पर उगाते है
1000 रूपए फ्री पाए
लेकिन कई ऐसे लोग हैं जिनके पौधों की अच्छी ग्रोथ नहीं होती और वह सूख जाते है
पौधे की पत्तियां पीली पड़ने लग जाए तो समझ लीजिए कि उसमें किट या रोग लग रहा है
ऐसे में आप पौधे पर छाछ या नीम के तेल का छिड़काव कर सकते हैं
यदि आप गार्डनिंग कर रहे तो आपके बीच-बीच में पौधे की कटाई करनी है जिसमे सूखी पत्तियां और टहनियों को काट लेना है
पौधे को तेज धूप वाली जगह पर ना रखें और पौधे को रोजाना पानी देते है, पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए आप वर्मी कंपोस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते है
ज्यादा जानकारी के लिए निचे click करें