भारत में सबसे पहले किस राज्य में बनी थी गुजिया

आज होली का दहन किया जाने वाला है और कल होली का त्यौहार है

होली के त्यौहार को कोई व्यंजन बनाया जाए या ना जाए लेकिन गुजिया जरूर बनाई जाती है

गुजिया के साथ ही होली के त्यौहार पर कई सारे अलग-अलग पकवान बनाए जाते हैं

आपके मन में कई बार सवाल आया होगा कि आखिर गुजिया भारत में सबसे पहले किस राज्य में बनाई गई होगी

तो आपको बता दे की गुजिया सबसे पहले भारत के उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड इलाके में बनाई गई थी

जिसके बाद धीरे-धीरे गुजिया हर जगह बनाई और खाने जाने लगी

ज्यादा जानकारी के लिए निचे click करें